जर्जर व लटकता बिजली का खम्भा दे रहा दुर्घटना को दावत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_823.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वार्ड काजी अहमद नूर में लगा बिजली का खंभा बेहद जर्जर होकर लटक गया है। इस जर्जर बिजली के ख़म्भे से किसी भी दिन दुर्घटना घट सकती है।
बता दें कि वार्ड नं 9 काजी अहमद नूर द्वितीय के मोहल्ला लक्ष्मण का टीला में लगा बिजली का खंभा बेहद जर्जर होकर लटका हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसको ठीक करने या बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई लेकिन अभी तक खंभे को ठीक करने के लिए कोई भी कर्मी नहीं आया। वार्डवासियों के मुताबिक अक्सर लोग ख़म्भे के आस—पास से ही गुजरते हैं। किसी भी दिन दुर्घटना घट सकती है। मैना देवी, वंदना निषाद, अशोक निषाद, जामा निषाद, शिवम निषाद सहित तमाम लोगों ने उक्त जर्जर खंभे को शीघ्र ही ठीक करवाने या बदलने की मांग किया है।