पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने किया ध्वजारोहण,मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_820.html
मड़ियाहूं । स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर विधानसभा केराकत के पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने रामनगर,विधमौआ में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया,कॉलेज प्रबंधन की ओर से गरीब महिलाओं में साड़ी एवं मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं नें अपने अद्भुत कौशल प्रदर्शन,नाटक मंचन और संगीत से उपस्थित लोगो का मन मोह लिय।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक डॉo प्रीति राजाराम उपाध्याय द्विवेदी (एडवोकेट) नें,संयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह बबलू एवं कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन ओमप्रकाश चक्रवर्ती (ग्राम प्रधान) ने किया।
उक्त अवसर पर रामनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मख़डु,मिंटू सिंह प्रधान,दयाशंकर पटेल एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौतम मिश्रा गोलू सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।