गैंगस्टर एक्ट का नामजद गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_82.html
जौनपुर। 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट का नामजद अपराधी व एक अन्य अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 8 अगस्त को राजा पोखरे के पास से अभियुक्त संदीप यादव पुत्र संतोष यादव निवासी रसैना थाना लाइन बाजार एवं रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर निवासी कुद्दपुर रसैना थाना लाइन बाजार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान संदीप के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर और अभियुक्त रोहित सोनकर के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25A ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। बता दें कि संदीप धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का वाछित अभियुक्त है जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित कर रखा है।