संघ परिवार ने आयोजित किया रूद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_802.html
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्रीगौरी शंकर धाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज खंड द्वारा रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होकर सांय 6 बजे तक हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रचारक प्रभात जी का सानिध्य कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। इस दौरान विभाग मार प्रमुख संगम जी, खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय, खंड कार्यवाह वीरेंद्र बहादुर सिंह, शा.शि. प्रमुख तरुण चौबे, सर्वेश तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, विनय तिवारी, धीरज तिवारी सहित खंड के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।