रेलवे ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_80.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी तीर्थराज की बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करने के लिए जैसे ही घुसा कि अचानक हार्न देते हुए मालगाड़ी चल दी। तीर्थराज घबराकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन सफल नहीं हो सका और ट्रेन से कटकर कई टुकड़े में बंट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंघई जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।