सतीश यादव हत्याकाण्ड का अरोपी जगत सिंह गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_797.html
जौनपुर। नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के तरती गोसाईपुर गांव में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात के अनुसार उसके खिलाफ लिखा पढ़ी करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती गोसाईपुर गांव के निवासी सतीश यादव की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्तपाल भेजने के बाद जांच पड़ताल की। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके से मृतक की लाइसेंसी पिस्टल, गोली और खाली कारतूस बरामद हुआ था। मृतक के परिजन की तहरीर पर गांव के ही जगत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अल्प समय में गिरफ्तार कर लिया गया है अब जेल भेजा जा रहा है।