सतीश यादव हत्याकाण्ड का अरोपी जगत सिंह गिरफ्तार

जौनपुर। नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के तरती गोसाईपुर गांव में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात के अनुसार उसके खिलाफ लिखा पढ़ी करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती गोसाईपुर गांव के निवासी सतीश यादव की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्तपाल भेजने के बाद जांच पड़ताल की। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके से मृतक की लाइसेंसी पिस्टल, गोली और खाली कारतूस बरामद हुआ था। मृतक के परिजन की तहरीर पर गांव के ही जगत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अल्प समय में गिरफ्तार कर लिया गया है अब जेल भेजा जा रहा है। 


Related

जौनपुर 4510348951098477438

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item