रविवार को भी खुले स्कूल , हुआ कविता गायन प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_791.html
जौनपुर। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के पश्चात भी “मेरा माटी मेरा देश अभियान” का आयोजन जनपद के समस्त विद्यालयों में किया गया। विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र विद्यालय में उपस्थित रहे।
विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु मध्याह्न भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। विद्यालयों द्वारा समस्त अध्ययनरत छात्र छात्रों के मध्य कविता गायन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालयों मे आयोजित कविता गायन प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन विद्यालयों द्वारा किया गया। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालयों मे आगामी स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा “मेरा माटी मेरा देश अभियान” कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद, वि0क्षे0-सुइथाकला, जौनपुर मे आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण/निबन्ध प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में विद्यालय मे आयोजित “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापकों द्वारा कविता गायन प्रतियोगिता में विद्यालय प्रांगण मे उपस्थित ग्राम सभा के गणमान्य सम्मानित नागरिकों, विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित एक पुनित माटी वन्दनोत्सव है, जिसमे हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
जनपद में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालयों मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों, शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये जाने हेतु संकल्पित कराया गया।