डा. ईश्वर लाल बनाये गये समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष

 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की स्वीकृति से समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. एसपी सिंह पटेल ने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज मीरगंज के प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल यादव को पुन: जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। लगातार चौथी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर डा. ईश्वर यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम पार्टी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुये धन्यवाद व्यापित किया। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझे जो दायित्व मेरी योग्यता कर्मठता, निष्ठा, पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए दिया है, उसका मैं ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करुंगा। वहीं दूसरी ओर जानकारी होने पर यादवेंद्र कुमार, लाल बहादुर यादव, यशवंत राम, राजू मौर्य, डा. शाहिद नईम, उमाशंकर वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, नवरतन गौतम, जय प्रकाश पाल, आरपी निषाद, विकास चौहान, अमर सिंह चौहान, महेश विश्वकर्मा, उमाशंकर यादव, रामयश पटेल सहित तमाम शिक्षकों ने डा. ईश्वर लाल यादव को बधाई देते हुये पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।

Related

जौनपुर 1040375642477191083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item