विद्यालयों में पौधरोपण एवं वीरों की गाथाओं के वाचन का हुआ आयोजन

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पौधरोपण और वीरों की गाथाओं के वाचन का आयोजन किया गया। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के कम्पोजिट विद्यालय सेमरी में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनियांव में प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय करौर में प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश उपाध्याय और प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पौधरोपण का कार्य किया गया। पौधरोपण के पश्चात प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में बच्चों ने भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की वीरगाथा सुनी। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में सहायक अध्यापक आदेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को आजादी के क्रान्तिकारियों के बारे में बताया।ये कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय सेमरी, प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर, प्राथमिक विद्यालय बभनियांव आदि में भी सम्पन्न हुये। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट बामी में सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा संग बच्चों ने पौधरोपण किया। पौधरोपण का कार्य प्राथमिक विद्यालय उर्दू मछलीशहर और माधोपुर सहित तमाम परिषदीय विद्यालयों में शासन की मंशानुरूप सम्पन्न कराये गये।

Related

जौनपुर 1284806436339108790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item