शाहगंज पुलिस ने आनलाइन हुये साइबर फ्राड के रुपये करवाये वापस
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_777.html
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के मार्गदर्शन में साइबर फ्राड आवेदिका सीमा गुप्ता पत्नी स्व. दिलीप गुप्ता निवासिनी श्रीरामपुर रोड थाना शाहगंज के आनलाइन हुये फ्राड के 40000 रुपये कराये गये। आवेदिका द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में पिछले एक साल से दौड रही थी तो कोई सफलता नहीं मिली, फिर शाहगंज पुलिस से सम्पर्क किया तो आवेदिका कुल कटा पैसा 40000 रुपये को आवेदिका के खाते में कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा द्वारा वापस कराया गया। आवेदिका ने अपना कटा हुआ पैसा पाकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज व शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार से आवेदक उमाशंकर का आनलाइन 55000 रुपये तथा मयंक अग्रवाल के 40000 रुपये तथा सोनू पुत्र सलीम के 33000 रुपये आनलाइन कटे थे जो थाना शाहगंज पुलिस द्वारा कुल 168000 रुपये आवेदकों के खाते में वापस कराये गये। पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के अलावा प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी एवं कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा शामिल रहे।