पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_758.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी रामसिंह पुत्र स्व कल्पना सिंह को पुलिस सोमवार की तड़के सुबह घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए गए अपराध एवं अपराधियों के तहत क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने न्यायालय ए0सी0जे0 एम तृतीय कोर्ट न. 14 द्वारा जारी गैरजमानती वारण्ट के तहत अभियुक्त रामसिंह पुत्र स्व कल्पनाथ सिंह को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, हे0का0 जंग बहादुर यादव, का0 जितेंद्र यादव शामिल रहे।