लम्बित एनओसी प्रकरण के क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_754.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के लम्बित एनओसी प्रकरण के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया कि लंबित एनओसी प्रकरण का मामला किस स्तर पर लंबित है जिसपर पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कुछ एनओसी से सम्बन्धित प्रकरण ऐसे हैं जो नेशनल हाईवे एवं प्रोसेसिंग फीस न जमा करने के कारण लंबित है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी प्रकरण नेशनल हाईवे से संबंधित है, उन्हें संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण से अवगत कराया जाय जिससे शीघ्र एनओसी प्रदान किया जा सके। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके स्तर पर जो भी प्रकरण लंबित है, निस्तारण शीघ्र कराएं। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आर.सी. वसूली की समीक्षा की और समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि रिपीटेड आरसी पर कार्रवाई करें एवं आरसी की वसूली को बढ़ायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।