टीडी इण्टर कालेज ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

 जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर टीडी इंटर कॉलेज की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को हर घर तिरंगा हर हाथ तिरंगा अभियान के तहत एक रैली निकाली गई जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक सूरजभान, प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, उप प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की यह रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर जेसीज चौराहा को ओलंदगज होते हुए जोगियापुर, कलेक्ट्री होते हुए लाइन बाजार होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में भारत माता की झांकी और देशभक्ति के गीतों से, राष्ट्रीय भावनाओं की वृद्धि की गई। रैली में लगभग 2000 छात्र शामिल रहे। रैली के माध्यम से जनमानस में संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, अध्यापक, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। रैली का संचालन विद्यालय के एनसीसी के कैडेटों ने किया।

Related

जौनपुर 952326594409043098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item