भाजपा नेता ने समाचार पत्र विक्रेताओं को दिया रेनकोट

 जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के मीरपुर में स्थित भवन में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा सभी को रेनकोट दिया गया। इसके पहले संघ के अध्यक्ष राम सहारे मौर्य व अखिलेश मौर्य ने साल, बुकें देते हुये माल्यार्पण करके श्री सिंह का स्वागत किया। इसके बाद वंदेश सिंह एवं सर्वेश सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

 मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता संघ भवन को सुन्दर बनाने का वादा किया। साथ ही कहा कि हम बरसात बाद आपके भवन का सुंदरीकरण करवा देंगे। आप सभी समाचार पत्र विक्रेताओं का कोई भी काम होगा, वह हम करने के लिये हमेशा तैयार हैं। अन्त में सभी विक्रेताओं को श्री सिंह ने बारिश को देखते हुये रेनकोट दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, राम दयाल द्विवेदी, सुशील स्वामी, अवधेश यादव, अम्बुज मिश्रा, शिवा सिंह के अलावा संघ के पूर्व अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति, मंगरू राम मौर्य, नरेन्द्र मौर्य, विजय शर्मा, पवन मौर्य, कुलदीप साहू, प्रीतम साहू, राम दुलारे मौर्य, पंकज मौर्य, मनीष मौर्य, विरेन्द्र यादव, सुनील मौर्य, चन्दन मौर्य, राजकुमार, अजीत मौर्य, बबलू मौर्य, मनोज कुमार, सूरज मौर्य, अम्बरीश मौर्य, सुनील मौर्य, पंकज मौर्य, समर बहादुर पाल, राम स्वारथ मौर्य, संदीप निषाद, लालचन्द्र मौर्य, परमानन्द यादव सहित तमाम विक्रेता मौजूद रहे। इसी क्रम में समाचार पत्र विक्रेता फूलचन्द मौर्य और आनन्द मोहन गुप्ता के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने किया। अन्त में महामंत्री अवधेश मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 2755613140131343917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item