उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य करेंगे समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_733.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग निर्मला सिंह पटेल एवं इं. अशोक यादव जौनपुर में बाल हितों से सम्बन्धित निरीक्षण/समीक्षा एवं जनसुनवाई करेंगे। 24 अगस्त को जिला कारागार, जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण प्रस्तावित है। कोविड से प्रभावित बच्चों एवं एकल परिवारों के आवास पर संवाद का कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे। 25 अगस्त को समय 11 बजे से 1.30 बजे तक बालहितों से सम्बन्धित मण्डलीय जनसुनवाई निरीक्षण भवन में किये जाने एवं समय 2 बजे से 3.30 बजे तक बाल संरक्षण से जुड़े अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट भवन में बैठक करेंगे।