अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जुलूस निकालकर की नारेबाजी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_731.html
मछलीशहर, जौनपुर। जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुये बर्बरतापूर्वक किये गये लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं की बुद्धवार अधिवक्ता भवन में आकस्मिक बैठक बुलाई गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिवक्ताओं पर हुये लाठीचार्ज की निंदा की गई। दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई। अधिवक्ता तहसील में जुलूस निकालकर नारेबाजी किये और न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस अवसर पर महामंत्री बनवारी राम मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, यज्ञ नारायण सिंह, सरजू प्रसाद बिन्द, विनय पाण्डेय, इंदू प्रकाश सिंह, जेपी दूबे, राम आसरे तिवारी, प्रेम बिहारी यादव, भरत लाल यादव, सती राम यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, अजय सिंह, पवन गुप्ता, आशीष चौबे सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।