बरसठी पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_712.html
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं चोब सिंह के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में बरसठी पुलिस ने धारा 363/366 भादंवि में नामित अभियुक्त संत लाल चौहान पुत्र रामलखन चौहान निवासी रामपुर सोईरी थाना जलालपुर को उसके जुर्म से अवगत कराने हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चालान न्यायालय भी भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुन्नी लाल के अलावा हे0का0 अजय चौबे एवं का0 दुर्गेश गोड शामिल रहे।