धरना प्रदर्शन के चलते निर्धारित परीक्षा तिथि में हुआ परिवर्तन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_698.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 22 अगस्त को पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश करने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते उक्त तिथि को होने वाले विभिन्न परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया। बता दें कि 22 अगस्त को होने वाली स्नातक की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब 5 सितंबर को कराई जाएगी। वीवीए द्वितीय सेमेस्टर एनईपी, बीसीए षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा 29 अगस्त को किया जाऐगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी परीक्षा निर्धारित पाली में ही कराई जाएगी तथा परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। संबंधित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।