राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ वेबीनार का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_691.html
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में मेजर ध्यान चंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल की महत्ता विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि खेल से धैर्य, सहिष्णुता, ईमानदारी, निष्ठा जैसे गुणों का विकास होता है। प्रो. यतिद्र सिंह एवं डॉ रजनीश चंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को खेल हमारे जीवन में क्यों जरूरी है और इससे जुड़ना कितना आवश्यक है, इस पर विशेष रूप से चर्चा किया। वेबीनार में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमरेश कुमार ने किया। ऑनलाइन संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों की सहभागिता रही। वेबीनार का संचालन पूनम सिंह ने किया।