समाजसेवी हरिप्रसाद सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित

 जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी के सिविल लाइन स्थित आवास राम स्वरूप भवन पर रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमें ग्राम जरासी बजरंग नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी स्व० हरिप्रसाद सिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया गया।
साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।शोक सभा में उपस्थित आगंतुकों से राजन तिवारी ने बताया कि स्व० हरिप्रसाद सिंह परिवार के अभिन्न अंग थे । दादी स्व० गिरिजा तिवारी जी के धर्म भाई ,वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी थे । स्व० हरिप्रसाद सिंह के निधन का गहरा दुख हुआ है। अभिभावक हरिप्रसाद सिंह जी की आकस्मिक विदाई हम सभी को हृदय से व्यथित कर रही है। उनके निधन से हम सभी को खालीपन सा महसूस हो रहा है। इस दौरान तिलकधारी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधान लिपिक विजय बहादुर सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरिप्रसाद सिंह सोसाइटी डॉ राम उग्रह सिंह जूनियर हाई स्कूल पोखरा डोभी के अध्यक्ष थे, स्व० सिंह शुरू से ही जीवन के प्रत्येक बिंदु पर संघर्ष करते रहे । शोक सभा में उपस्थित पूर्व डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।  सभा में अधिवक्ता अरुण कुमार पांडे,रामा शंकर पाठक, मुकेश पांडे, हौसिला प्रसाद उपाध्याय, लालमणि यादव, श्रीराम, मो० इदरीश, उमानाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7996370665101933911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item