ओमेगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने की राखी बनाओ प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_688.html
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ओमेगा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी छातीडीह के प्रांगण में कक्षा 3 से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच 'राखी बनाओ' प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उमंग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्र ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम एवं सुरक्षा का त्यौहार है। इससे समाज को एक संदेश मिलता है कि हमें एक—दूसरे के सुख-दुख में जिम्मेदारीपूर्वक सम्मिलित होना चाहिए। साथ ही भाई और बहन के बीच आपसी संबंधों की प्रगाढ़ता का भी परिचय देता है। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।