अधिवक्ता के साथ तहसील परिसर में दुर्व्यवहार की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_687.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी के सामने दीवानी अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार हुआ। उपजिलाधिकारी असभ्य आचरण करने वाले का कर रहीं समर्थन। बताते चलें कि एक दीवानी अधिवक्ता अपने निजी कार्य से तहसील पर उपस्थित थे और उपजिलाधिकारी से मिलना चाहते थे, मगर भोला चौरसिया नामक एक कर्मचारी जो अधिवक्ता से बहस करने लगा और कागजात को फेंक दिया तथा असभ्यता का आचरण करने लगा। शिकायत करने पर उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा अधिवक्ता को न्याय न देकर उस अभद्र व्यक्ति को अपनी कार में बैठाकर चली गईं। उक्त घटना से अधिवक्ता समाज में रोस ब्याप्त हो गया है। अधिवक्ता द्वारा थाना बदलापुर में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष अवनीश राय द्वारा जांच करने के बाद अग्रिम कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया।