बायोमैट्रिक अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
22 अगस्त को वीबीएस पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों द्वारा शिक्षक संघ के आवाह्न पर द सरकार की शिक्षक एवं छात्र विरोधी नीतियों बायोमेट्रिक उपस्थिति , एनपीएस आदि के विरोध में तथा उनकी तमाम मांगों जैसे पुरानी पेंशन योजना , पीएचडी पांच इन्क्रीमेंट, विज्ञापन 47 के स्थायीकरण , महाविद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के शोधवर्क में बेतहाशा शुल्कबृद्धि को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित है.।
संघ द्वारा सभी शिक्षकों से अनुरोध कि उक्त दिनांक को पूर्वांचल विश्वविद्यालय समय 10 बजे पूर्वान्ह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
आज सरकार के विरोध कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो धर्मेंद्र सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रो ओपी सिंह,प्रो रामआसरे सिह, प्रो शशि सिह, प्रो सुषमा सिंह,प्रो श्रद्धा सिह, प्रो अमित श्रीवास्तव, प्रो जीडी दुबे,प्रो मनोज सिंह, प्रो अजय शुक्ला , डॉ विजय सिंह पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ , प्रो केके सिंह, डॉ केबी यादव, डॉ राहुल सिह, डॉ हरिओम त्रिपाठी, डॉ महेंद्र त्रिपाठी, डॉ सुदेश सिंह, डॉ रमेश सिंह, डॉ गीता यादव, डॉ मंजू , डॉ माया सिह, डॉ रजनी सिह, डॉ अजय बिंद, डॉ राजकुमार यादव, डॉ बिजेंद्र सिह,डॉ शैलेन्द्र वत्स, डॉ जितेश सिह, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ आशिया परवीन , द संतोष कुमार, डॉ छाया सिंह आदि लोग शामिल हुए।