बहनों ने भाईयों की कलाई में बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_663.html
जौनपुर। भाई- बहन के अटूट प्रेम तथा विश्वास का पर्व रक्षाबंधन बृहस्पतिवार को भी मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।राखी बांधने का कार्य मुहुर्त के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे के बाद से ही शुरू हो गया था जो बृहस्पतिवार को पूरे दिन भर जारी रहा। बहनों ने अपने छोटे-बड़े भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए भगवान से उनके दीर्घायु की कामना की और भाईयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया। बहनों ने इस पर्व पर भाइयों का मुंह मीठा कराया तो भाईयों ने भी उन्हें क्षमता अनुसार उपहार भी दिया।
इस बीच बृहस्पतिवार को सड़कों पर वाहनों की भागदौड़ दिन भर मची रही।जिन बहनों के भाई उनसे दूर थे या तो बहनें या खुद भाई उनके पास राखी बांधने या बंधवाने के लिए सुबह से शाम तक भागते दौड़ते रहे। मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर के रोडवेज बस स्टाप और जंघई रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तुलना में बहुत अधिक भीड़ भाड़ रही। पूरे दिन निजी वाहन चालकों और हलवाइयों की चांदी रही।