पंच प्रण की अवधारणा में निहित है भारत की मूल भावना: डा. उमेश चन्द्र

 सुइथाकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड परिसर में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजित कर पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पंच प्रण की अवधारणा में भारत की मूल भावना निहित है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर पहलू से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, राष्ट्रीय एकता व एकजुटता एवं लोकतन्त्र में नागरिकों में कर्तव्य भावना पंच प्रण समाहित है। खण्ड विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए सन् 1857 से लेकर ढेर सारे छोटे-बड़े आंदोलन किए गए थे। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी, उसे 'अगस्त क्रांति' के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजेश, एपीओ नृपेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशांत पाण्डेय, बब्लू श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सचिव सौरभ मिश्र, कार्यालय प्रमुख मनोज, दीनबन्धु गुप्ता, डाॅ. रणंजय सिंह, रमेश सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारीगण उपास्थित रहे।

Related

जौनपुर 3318842172723871259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item