सपा ने लगाई जन पंचायत, गिनाई सपा सरकार की योजनाएं

 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे जिले में गांव पंचायत से लेकर नगरी क्षेत्र तक जगह जगह जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा0 अवधनाथ पाल ने विभिन्न जन पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर जनता से संवाद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में जितने लाभकारी योजना चलाई गई भाजपा ने सबको बन्द और शिथिल करने का काम किया समाजवादी सरकार मे जहां महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई उनको समाजवादी पेंशन दिया सरकार मे बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन प्रदेश के विभिन्न जिलों में जौनपुर सहित मेडिकल कॉलेज दवाई सिंचाई मुफ्त ऐसे तमाम योजनाएं चलाई थी । 

जिससे आम जनता खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था भाजपा सरकार ने तो देश के खुशहाली को नफरत मे बदलने का काम किया आज भाजपा सरकार अग्रेजों के तरह देश को बाटने का काम कर रहा फूट करों राज करों जात से जात बाटों धर्म को धर्म से बाटों सबको आपस मे लड़ाते रहों और भाजपा की सरकार बनाते रहों इसी तर्ज पर भाजपा सरकार चल रहा है उसे विकास से कोई लेना देना नहीं है। कहा आज भाजपा सरकार में देश की हालत बहुत खराब हो गया उसे बचाना हम लोगों की जिम्मेदारी है  इसलिए भाजपा सरकार को हटाना हैं अब जागों जन जन को जगावों और भाजपा को इस देश से हटावों । 

जन पंचायत मे मुख्य रूप से निवर्तमान जिलामहासचिव अंखड यादव,राहुल त्रिपाठी, इर्शाद मंसूरी, साजिद अलीम, अन्नपूर्णा देवांशी,कमालुद्दीन अंसारी, अनील दूबे,अजमत अली,सरफराज अंसारी, जफर अहमद सिद्दीकी आशीष जयसवाल,शबीद हैदर,फिरोज अहमद,घनश्याम यादव,अजय प्रजापति, इकबाल अहमद,अखिलेश यादव, अमजद, हफीज़ शाह,आदि लोग उपस्थित रहे।।

Related

डाक्टर 5139524960806185602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item