मुख्य आरक्षण अधीक्षक व आर पी एफ के सँयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान टिकट दलाल को दबोचा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_656.html
जौनपुर। आरपीएफ व मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक जौनपुर जंक्शन के सँयुक्त चक्रमण अभियान के दौरान एक टिकट दलाल को दबोच कर चालान किया और वाराणसी न्यायालय भेज दिया।
शुक्रवार को आर पी एफ पोस्ट प्रभारी अमित कुमार व जौनपुर जंक्शन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी व रेलवे सुरक्षा बल के हमराह स्टाफ के साथ संदिग्धो पर नजर रखने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में चक्रमण करते समय जब वह आरक्षण केंद्र पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति ततकाल आरक्षित टिकट की खरीद फरोख्त कर रहा है तुरंत उसे दबोच लिया। उसका रेलवे अधिनियम की धारा 143 में निरूद्ध कर चालान किया और वाराणसी न्यायालय भेज दिया।
बताया गया है कि उसके कब्जे से एक तत्काल आरक्षित टिकट जो वाराणसी से CSMT तक स्लीपर क्लास का, यात्रा दिनांक 12.08.2023 का मिला जिसकी कीमत 3360.00 रुपए है । अभियुक्त का नाम अजित यादव पुत्र बनारसी यादव, थाना-केराकत, ग्राम- कधारा जनपद जौनपुर बताया गया है ।
ReplyForward |