हनी ट्रैप के शिकार शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित
बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक आपत्तिजनक वीडियों ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में सनसनी फैला दी थी तथा आम जनमानस में चर्चा का विषय बन गया। यह वीडियों धर्मापुर ब्लाक के कुरेथू प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक का बताया जा रहा था। हलांकि इस वीडियों की पुष्टि शिराज ए हिन्द डॉट काम नही करता है।
विभाग की किरकिरी होता देख बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बीते 28 जुलाई को आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण में आरोपी शिक्षक ने इस वीडियों को फेक बताते हुए कहा कि वायरल वीडियों मेरा नही है किसी ने वीडियों से छेड़छाड़ करके मेरे चेहरा लगा दिया है। इस वीडियों से मै अवसाद में हूं तथा मेरी समाजिक पद प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। ऐसा फेक वीडियों का मामला कई बार सामने आ चुका है।
बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि यह वीडियों सामने आने के बाद खण्ड शिक्षाधिकारी से जांच पड़ताल कराने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।