मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का रोवर्स रेंजर्स समागम में रहा दबदबा प्रथम स्थान मिला
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_629.html
जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम रैली का आयोजन लालती कुमुदेश्वर एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग बालिका कॉलेज केराकत में हुआ जिस रैली में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संबंधित महाविद्यालयों ने अपनी टीम को प्रतिभाग कराया. इस रैली में प्रथम स्थान मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को प्राप्त हुआ.
इस जानकारी के प्राप्त होते ही डॉ अब्दुल कादिर खान ने प्रशंसा व्यक्त की और बताया की रोवर्स रेंजर्स हमेशा देश की सेवा के प्रति समर्पित रहते है वह किसी भी आपदा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रोवर्स रेंजर्स कॉलेज कमांडिंग ऑफिसर डॉ अब्दुल हलीम हाशमी ने यह जानकारी प्राप्त कराई इस जानकारी के प्राप्त होने पर कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई.