अलग अलग मामलों में महिला समेत पाँच लोग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_6.html
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय पुलिस ने अलग अलग अपराध से जुड़े लोगों को महिला समेत पाँच को दबिश देकर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया । जिसमे एक युवक सुबह चेकिंग के दौरान क़स्बे में डायजापाम के साथ दबोचा गया शामिल है । सभी आरोपितों को आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तार आरोपियों में दहेज हत्या, एनडीपीएस एक्ट व मारपीट के मामले शामिल है ।
एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की प्रातः लगभग 7 बजे नगर के बारा मोड़ से एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 1.55 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है । पूछताछ में अपना नाम महबूब पुत्र इरशाद निवासी जोगियाना बताया । दो अन्य वारंटी के यहां दबिश दी गई । पिंटू उर्फ़ उमेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी गुरदौली, मोहम्मद नूर मोहम्मद निवासी जोगियाना को उनके घर से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया ।
वही दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रहे दो महिला आरोपितों को उनके निवास स्थान कलापुर से क़रीब पूर्वाह्न 11:35 बजे मय हमराह गिरफ्तार किया गया है ।
एसएचओ ने कहा कि सभी आरोपितों को चालान न्यायालय भेजा गया है, अपराध के खिलाफ़ पुलिस का अभियान जारी रहेगा ।