गौराबादशाहपुर कस्बे में पुनः बस स्टाप स्थापित
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_595.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। विगत कई वर्षों से चल रहे रोडवेज बसों के अनियमित संचालन से त्रस्त जनता की शिकायत के निवारण हेतु सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. जयसिंह राजपूत के अथक प्रयास से नगर पंचायत गौराबादशाहपुर (बंजारेपुर पंचायत भवन) के पास पुनः रोडवेज बस स्टॉप स्थापित किया गया। ज्ञात हो कि जब से गौराबादशाहपुर से बाईपास बना है तब से रोडवेज की सभी बसें बिथार से बाईपास होते हुए सीधे आजमगढ़ जिवली बाजार निकल जाती थी। इसकी वजह से कस्बे के लोगों को रोडवेज की बसों का फायदा नहीं मिल पाता था। बस स्टॉप स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया।इस अवसर पर जौनपुर डिपो के एआरएम रमेश चन्द्र सिंह, स्टेशन इंचार्ज सुनील दुबे, कार्यालय सहायक राजू श्रीवास्तव, प्रशासन की तरफ से कांस्टेबल मो० इफ्तेखार, लालब्रत सोनकर, सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, सपन राजभर, राम पलट राजभर, राजेंद्र प्रसाद सोनकर, नरसिंह चौहान, सिकन्दर प्रजापति, नन्हे, अनिल सोनकर आदि उपस्थित रहे।