ओम आदर्श रामलीला समिति का हुआ गठन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_590.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में होने वाले रामलीला के लिए ओम आदर्श रामलीला समिति का गठन किया गया। ध्रुवचन्द्र अस्थाना संस्थापक संरक्षक, इंद्रजीत विश्वकर्मा अध्यक्ष, अनुराग अस्थाना उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल चंद मौर्य महामंत्री, सौरभ अस्थाना महामंत्री दितीय, जयन्त अस्थाना समिति प्रवक्ता, संदीप जयसवाल कोषाध्यक्ष, अवनीष तिवारी, अशोक यादव वरिष्ठ सलाहकार, वीरेंद्र यादव डायरेक्टर एवं संयोजक, अखिलेश यादव निर्माता पटकथा लेखन, कमलेश गुप्ता सूचना प्रसारण मंत्री, अन्तिम गुप्ता पत्र चयनकर्ता, मोहम्मद अंसारी रूप सज्जा, आलोक मिश्रा मंच एवं सुरक्षा व्यवस्था, सुनील जायसवाल संचालन बनाये गये।