दबंग जमीन पर कर रहा कब्जा, भुक्तभोगी ने डीएम—एसपी से लगायी गुहार

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पटखौली आलमगंज गांव निवासी मोमिना बेगम पत्नी अब्दुल अजीज ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उक्त क्षेत्र की आराजी संख्या 325 पर जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है, पर उसके विपक्षी अपने धनबल व बाहुबल के आधार पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जबकि उपरोक्त के खिलाफ बरसठी थाने में धारा मुकदमा भी दर्ज है। पीड़िता के अनुसार दबंग विपक्षियों के खिलाफ पहले से ही थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन इसके बावद भी पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए अब्दुल जलील पुत्र रहमतुल्लाह को अकेले पकड़कर एकतरफा कार्रवाई की। उधर विपक्षीगण उक्त जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कर रहे हैं। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि जमीन पर कोई निर्माण नहीं हो रहा है। शांति भंग में चालान किया गया था। मौके पर कोई विवाद नहीं है। मामला न्यायालय में लंबित है।

Related

डाक्टर 8237278891677590091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item