देवी गीत गायक आशीष मुम्बई में किये गये सम्मानित

 

जौनपुर। जनपद के रामदयालगंज (कुकुरिहावा) हरखपुर पचोखर निवासी आशीष पाठक अमृत जो टी सीरीज के गायक हैं, इन दिनों मुंबई दौरे पर हैं। श्री पाठक कई कार्यक्रम करने के बाद नवी मुम्बई नेरुल स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या के कार्यक्रम में अपने गीतों की प्रस्तुति दी जिसमें उनके मुख्य गीत भोले बाबा बुलाई लो काशी नगरिया में, जो मुम्बई में मनकामेश्वर बाबा का धाम जग में निराला तेरो नाम.., चिरैया काहे बोलेला... और सुपरहिट गीत राम की नगरिया भजन सुनाया तो सारे श्रोता उत्साह से झूमने लगे। इसी क्रम में आयोजन समिति ने श्री पाठक को अंगवस्त्रम्इ एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया। स अवसर पर मंदिर प्रबंधक विनोद उपाध्याय, जटाशंकर पाण्डेय, रमेश चन्द्र गोस्वामी, अजय मिश्रा, समाजसेवी दिलीप मिश्रा, बलवंत सिंह, रणवीर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6082253534889647890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item