सीएचसी पर इमरजेंसी में नदारत मिलते हैं डाक्टर, भटकते हैं मरीज

 सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में मरीजों को इमरजेंसी में डॉक्टर अक्सर नदारत रहते हैं। स्वास्थ्य सेवाएं देने की व्यवस्थाएं भी सही नहीं है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को सिर्फ भटकना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मरीज एक तो झोला छाप डॉक्टरों के यहाँ जाना पड़ता है। जो बहुत गंभीर होते हैं, वह किसी निजी अस्पताल या जिला अस्पताल चले जाते है। रविवार की शाम को सीएसची पर मरीज इमरजेंसी में दवा लेने के लिए डॉक्टर को दिखाने के लिए खड़े थे। जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी, वह नदारद थे। मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। इस सीएसची पर मनमानी घरजानी वाली कहानी चरितार्थ होती दिखलाई पड़ रही है। देखा गया कि रविवार की देर शाम को जायजा लेने पर पाया गया की सीएसची पर सिर्फ एक फार्मासिस्ट, एक चौकीदार मौके पर मौजूद था। जब फार्मासिस्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब चाय पीने गए हैं। पूछा गया कि कब गए हैं तो बताया कि 2 बजे से। फिलहाल शाम 7 बजे तक सिर्फ डॉक्टर साहब चाय ही पी रहे थे। जब मरीज प्रशांत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे बुखार है। मैं इमरजेंसी में दवा लेने आया था। डॉक्टर नहीं मिले। अब मुझे बाहर से दवा लेनी पड़ेगी। मरीज गुड्डू सिंह को पेट में दर्द था। डॉक्टर नन मिलने से उन्हें बाहर जाकर दवा लेनी पड़ी। इस बाबत पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related

जौनपुर 7393948079182917168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item