सामुदायिक शौचालय का धन खा गये प्रधान व सचिव
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_574.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत एकाहुआ में सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है जहां ग्रामीण बाहर सड़क पर शौच कर गंदगी फैला रहे हैं। जानकारी के अनुसार सामुदायिक शौचालय के भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से ताला लगाया गया है। जहां अंदर कोई कार्य नहीं हुआ है, वहीं सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर ग्रामीणों के लिए निजी व सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए बेतहासा धन का आवंटन कर रही है। वहीं जिम्मेदार शौचालय का जमकर भ्रष्टाचार किए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही बनवाने की मांग करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान सचिव पर कार्यवाही की मांग किया है।