गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा
अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रस्तुत किए गए गीत एवं अन्य कार्यक्रमों ने जहां देश के प्रति एकजुटता भाईचारा और आपसी सौहार्द्र की मिसाल पेश किया वहीं पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया नाटक भावविभोर करता नजर आया। आजादी के पावन पर्व पर छात्र एवं शिक्षक सभी पूरे उत्साह से गदगद नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल संस्थापक श्री पारसनाथ यादव जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रबंधक एडवोकेट अरुण कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर कर चुके समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम के सराहनीय योगदान में सहयोगी रहे शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
अंत में प्रधानाचार्या विनीती मौर्या ने आजादी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को देश हित में अपनी सहभागिता निभाकर अच्छा नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करने एवं बुराई से दूर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद मनीष यादव ,सुधीर चन्द्र कुशवाहा, निरमा यादव, मेहनाज जैदी, समरीन फ़ात्मा , दिक्षा श्रीवास्तव , तंजीला फ़ात्मा , अल्का कुशवाहा, जोहा ज़ैदी, शाहिना ख़ातून ,रिया श्रीवास्तव ,आयुष यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।