जफराबाद के सैयदहास मोहल्ले में विद्दुत खम्भा गिरा, बिजली बाधित
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_565.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड सैयद हास में रविवार को दो बिजली के खम्भे अचानक गिर कर टूट गए। खंभे गिरने के वजह से बिजली बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार सैयदहास मोहल्ले मे रविवार को अचानक दो बिजली के खम्भे गिरकर टूट गये जिसकी वजह से बिजली बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को खम्भे गिरने की सूचना दे दिया है। वहीं बिजली कटौती से मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही। लोगों द्वारा अक्सर खम्भे टूटकर गिरते हैं और जब बिजली विभाग को सूचना दिया जाता है तो उस पर कोई जल्दी सुनवाई नहीं होती। इसका खामियाजा मोहल्ले के लोगो को भूकतना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों में बिजली विभाग के विरुद्ध नाराजगी व्याप्त है।