सुलह—समझौते से कई मामलों का हुआ निबटारा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_563.html
जौनपुर। जिला एवं सत्र न्यायधीश न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन और सचिव पूर्णकालिक अतिरिक्त जिला जज प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देख—रेख में शबाना बनाम दिलशाद, पूजा बनाम शिव प्रकाश, सरकार बनाम अमानत अहमद एवं स्टेट बनाम इरफान को विवाह विच्छेद द्वारा उभय पक्षों को मुकदमा सुलह के आधार पर शान्तिपूर्ण सद्भावपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में की गयी मध्यस्थता से समाप्त करने हेतु सहमत कर लिया गया। इस आशय की जानकारी डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने दी है जिन्होंने बताया कि पति—पत्नी एक साथ विदा होकर गये। शेष दो मुकदमों अलग-अलग रहने के लिये सहमत हो गये। सभी पक्षकारों ने घर और न्यायालय के समस्त अन्य विवादों को भी सुलह के आधार पर समाप्त कर लिया। इस अवसर पर सभी पक्षकार एवं मध्यस्थगण सुभाष चन्द्र यादव, संजय उपाध्याय, शत्रुघ्न मौर्य, बीना श्रीवास्तव, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना सिद्दीकी, कार्यालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।