केराकत क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी, एक सप्ताह में हुई तीसरी चोरी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_561.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के सर्की चौकी अन्तर्गत डेहरी गांव निवासी अवधू गुप्ता पुत्र सोमारु गुप्ता के घर में बीती रात चोर ईंट गारा से बने घर में सेंध काटकर संदूक व बक्सा लेकर घर से कुछ दूरी पर बाजरे के खेत में रख संदूक व बक्से में रखा 35 सौ रुपया व सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान झमका, चांदी की पायल, चांदी की करधनी व दो चांदी के सिक्के लेकर चम्पत हो गये। भुक्तभोगी के अनुसार तड़के सुबह लगभग 3 बजे गाय देखने के लिए उठे तो घर में सेंध कटी देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन—फानन में घर के अंदर देखा गया तो रखा संदूक बक्सा गायब मिला। इधर—उधर खोजबीन की गई तो घर से कुछ दूर बाजरे के खेत में बिखरा सामान मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को चोरों ने भैरोभानपुर गांव निवासी शहीद जमुना गिरी व पड़ोसी रामसागर गिरी के घर में चोरी की उसके अगले दिन सोमवार को परमानंदपुर गांव निवासी अनील कुमार के घर चोरी की और बुधवार की रात डेहरी गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। दिन प्रतिदिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल है तो वहीं दिन—प्रतिदिन हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। हर कोई यही कह रहा है कि आखिर हो रही चोरियों पर पर विराम लगेगा?