दबंगो ने भाजपा नेता के घर पर बोला धावा, मचाया जमकर उत्पात

जौनपुर। लाठी डण्डे से लैस आधा दर्जन दबंगो ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष दक्षिणी के घर पर धावा बोलकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ किया। इस वारदात भाजपा नेता के भाई व घर की महिलाएं घायल हो गयी है। सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाने की पुलिस े मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओं में पांच नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है। 

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ले के निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के पुत्र अभिषेक श्रीवास्तव भाजपा नगर दक्षिणी के उपाध्यक्ष है। अभिषेक का आरोप है कि शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे पुरानी रंजीश को लेकर मोहल्ले के ही आफताब, अमित चौहान,दीपक चौहान, अर्जुन चौहान और बलजीत चौहान घर में घुसकर गाली देने लगे मैने मना किया तो सभी ने राड और लाठी डण्डे से मार पीटे मुझे बचाने आया मेरे भाई रितेश श्रीवास्तव पर भी जान लेवा हमला किया गया तथा मेरी बड़ी मां मनसा देवी को मारा पीटा और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वारदात की खबर मिलते ही लाइनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ धारा 147,232,307,314,506,427 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है। 


Related

जौनपुर 3300446572751194355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item