हुसैन अब्बास ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर गांव का नाम किया रौशन

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्खिनपट्टी बबरखां गांव निवासी इमाम हैदर बादशाह खान के पुत्र हुसैन अब्बास ने पाँडीचेरी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर अपने गांव व परिवार का नाम रौशन किया है। हुसैन अब्बास की इस सफलता पर परिवार के साथ साथ गांव वालों ने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

पिता इमाम हैदर छत्तीसगढ़ में एक फैक्ट्री चलाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ.हुसैन अब्बास शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से उसने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पास की थी और उसका ये सपना था कि वोह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता था जिसका सपना आज पूरा हो गया। इस सफलता के पीछे डॉ.हुसैन अब्बास ने अपने माता पिता, शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान बताया। 

हुसैन अब्बास ने कहा कि अगर छात्रों में दृढ़ इच्छा मजबूत हो तो वोह हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं बस नियमित पढ़ाई करने की जरूरत है। खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं से उन्होंने कहा कि वे अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं।

Related

जौनपुर 8509589598555361261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item