शिक्षकों की प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में प्रथम बैच में विकास खण्ड बदलापुर, मड़ियाहूं, रामनगर के 180 एवं द्वितीय बैच में धर्मापुर, महाराजगंज, सुइथाकला, डोभी के 185 संकुल शिक्षकों की प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निपुण भारत की स्ट्रेटिजिक वीडियो, शिक्षणचक्र वीडियो, संदर्शिका के उपयोग से भाषा एवं गणित को पढ़ाना, फाइव प्वांइट टूल किट पर चर्चा, दिसंबर 2023 तक विद्यालयों को निपुण बनाने पर व्यापक चर्चा-परिचर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 10 से 17 जुलाई तक शिक्षक संकुलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 दिनांक 24 से 28 जुलाई तक शिक्षक संकुलों की कार्यशाला आयोजित की गई और अब प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक से जो कुछ भी आपको प्राप्त हो रहा है उन तथ्यों का भलीभांति अनुसरण करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने के लिये प्रयास करेंगे। अब समय आपके मूल्यांकन का है आप विद्यालयों में पूरी ऊर्जा से कार्य करेंगे, तो दिसम्बर 2023 तक सभी संकुल विद्यालय निपुण बन जायेंगे। डॉ. शर्मा ने प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को संकुल पर आयोजित संकुल बैठक में सभी अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को उपस्थित रहने तथा अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु आवाहन किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरएन यादव, प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी, अखिलेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, संदर्भदाता सुशील कुमार उपाध्याय, डा. संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3107862173165466593

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item