शिक्षकों की प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन
दिनांक 24 से 28 जुलाई तक शिक्षक संकुलों की कार्यशाला आयोजित की गई और अब प्रथम त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक से जो कुछ भी आपको प्राप्त हो रहा है उन तथ्यों का भलीभांति अनुसरण करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने के लिये प्रयास करेंगे। अब समय आपके मूल्यांकन का है आप विद्यालयों में पूरी ऊर्जा से कार्य करेंगे, तो दिसम्बर 2023 तक सभी संकुल विद्यालय निपुण बन जायेंगे। डॉ. शर्मा ने प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को संकुल पर आयोजित संकुल बैठक में सभी अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को उपस्थित रहने तथा अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु आवाहन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरएन यादव, प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी, अखिलेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, संदर्भदाता सुशील कुमार उपाध्याय, डा. संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।