स्वतंत्रता दिवस का उत्साह सातवें आसमान पर
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_534.html
जौनपुर। 77 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्साह सातवें आसमान पर है। मंगलवार की सुबह से ही सड़कों पर तिरंगा लगाये दो पहिया और चार पहिया वाहन फर्राटा भरते हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। स्कूली वैन और बसों में तिरंगे की टोपी लगाए हाथों में तिरंगा लिये और गालों पर तिरंगे का स्टीकर चिपकाकर हाथ हिलाते हुए सड़कों पर गुजर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में गांवों की गलियों से हाथ में कागज के तिरंगे को लेकर बच्चों की फौज विद्यालयों में इकट्ठा हो रही है। विद्यालयों और कार्यालयों की चहल-पहल और साज सज्जा को देखकर हर कोई अभिभूत है।