दबंगों ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_53.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर नहर मोड़ के पास शनिवार की रात को कम्प्यूटर ऑनलाइन सेंटर के दुकानदार को तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के राजेपुर गाँव के निषाद बस्ती निवासी अनिल निषाद पुत्र सियाराम निषाद की कबूलपुर बाजार में ऑनलाइन कम्प्यूटर की दुकान है जिसमें सभी ऑनलाइन काम होते है। अनिल रात को अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था।
उक्त नहर के मोड़ के पास बाइक पर सवार 3 लोग खड़े थे। उन लोगों ने अनिल की बाइक को रुकवाया। उसके बाद एक युवक ने अनिल के ऊपर डण्डे से हमला कर दिया। डंडा उसके हाथ पर लगा। वह बाइक छोड़ कर वह शोर मचाते हुए खेत मे भागा। बदमाशों ने अनिल को कुछ दूर तक दौड़ाया। उधर से ग्रामीणों की आवाज को सुनकर बदमाश गाड़ी लेकर भाग गए। अनिल ने थाने में जाकर गांव के एक ज्ञात तथा दो अज्ञात के ऊपर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। थाना प्रभारी रामसरिख गौतम ने कहा कि मामले में आरोपियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।