दीवानी के अधिवक्ताओं के समर्थन में आया केराकत बार, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केराकत। जौनपुर सिटी मजिस्ट्रेट के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले अधिवक्ताओं की बार सभागार में बैठक हुई जिसमें उन्होंने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद साहिल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किये गए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेज दिया और तीन दिन तक जमानत नहीं दी। यह उनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है। अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 

बैठक में अखिलेश पाण्डेय, नमः नाथ शर्मा, हीरेन्द्र यादव, मान्धाता सिंह, दिनेश पाण्डेय, वीपी सिंह, उदयराज कन्नौजिया, अनुपमा शुक्ला, रवीनाथ मिश्रा, सुनील पाण्डेय, इंद्रजीत सरोज अनिल सोंकर, सुरेश राम, अशोक यादव आदि रहे अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव ने की।

Related

डाक्टर 6199611786981774446

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item