इमामबाड़ा शेख इल्तेफ़ात हुसैन अटाला से निकला जुलूस
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_515.html
जौनपुर| नगर के इमामबाड़ा शेख इल्तेफ़ात हुसैन में आठ सफर को (चाँद की 29 के हिसाब से) कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में जुलूस निकला जिसमें निजामत फरमान अली, सोज़खानी सैय्यद अली काविश रिज़वी व उनके हमनवा ने किया। पेशखानी एहतेशाम जौनपुरी और हसरत जौनपुरी ने की। मजलिस मौलाना सैयद समर रज़ा ज़ैदी ने खेताब फरमाते हुए कर्बला के दिल सोज़ मंज़र को दर्शाया। मजलिस के बाद शबीहे अलम, जुलज़नाह बरामद हुआ। जुलूस में नौहख्वानी शहर की मशहूर अंजुमन शमशीर ए हैदरी सदर इमामबाड़ा व मश्के सकीना भंडारी जौनपुर व मेहमान नौहाखान रेहान पार्वी (गाज़ीपुर) ने किया। बाद में मौलाना निसार हुसैन खा ने अपनी तक़रीर से माहौल को ग़मगीन कर दिया और तक़रीर के बाद ताबूत बरामद हुआ। इस अवसर पर सैयद हैदर मेंहदी, सैयद अफ़रोज़ मेंहदी, सैयद फिरदौस मेंहदी, मुज़म्मिल हुसैन, अहमद हुसैन आदि उपस्थित रहे।