दिल्ली कमाने गये युवक की हुई मौत, इधर घर में हुई चोरी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_513.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाबा बाजार गांव में गुरूवार को एक ऐसी घटना प्रकाश में आयी कि हर कोई सुनने वाला दंग रह गया और चोरों को कोस रहा है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस जाॅच पड़ताल में जुटी है।जानकारी के अनुसार बाबा बाजार गांव निवासी भैया लाल चैहान 55 वर्ष एक सप्ताह पूर्व अपने गांव के कुछ साथियों के साथ रोजी रोजगार के सिलसिले में दिल्ली गये हुए थे। बीते 4 अगस्त की शाम भैया लाल का शव दिल्ली स्टेशन पर पाया गया। भैया लाल का शव मिलने की जानकारी होने पर परिजन दिल्ली पहुॅचे और वहां से शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने गांव बाबा बाजार पहुॅचे।
बताया जाता है कि जब भैया लाल के अन्तिम संस्कार के लिए आवश्यक खरीददारी हेतु पैसे लेने के उनके परिजन जब घर में पहुॅचे तो देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है, उसमें रखा नौ हजार नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण आदि कीमती सामान गायब हैं। इस घटना से परिजनों पर मानों ब्रज का पहाड़ टूट पड़ा हो। फिलहाल परिजनों की सूचना पर जलालपुर पुलिस जाॅच पड़ताल में लगी है।
बताया जाता है कि जब भैया लाल के अन्तिम संस्कार के लिए आवश्यक खरीददारी हेतु पैसे लेने के उनके परिजन जब घर में पहुॅचे तो देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है, उसमें रखा नौ हजार नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण आदि कीमती सामान गायब हैं। इस घटना से परिजनों पर मानों ब्रज का पहाड़ टूट पड़ा हो। फिलहाल परिजनों की सूचना पर जलालपुर पुलिस जाॅच पड़ताल में लगी है।