दुकान में घुसकर चोरों ने हजारों का माल किया पार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_512.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र इमलो पाण्डेपट्टी बाजार में शुक्रवार की देर रात को चोरों ने दुकान में घुसकर हजारों का माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार पिंडरा मठे गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद निषाद पुत्र स्व0 धनराज निषाद की इमलो पांडेयपट्टी में टी स्टाल व जनरल स्टोर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को 8 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गए। रात को चोरों ने छत के रास्ते से दुकान में घुसकर चोरी करने के बाद अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया। राजेन्द्र प्रसाद जब सुबह दुकान खोलने के लिए आये तो देखा अंदर से दरबाजा बन्द था। दरवाजा को तोड़ा पता चला कि चोरी हो इतने में आस—पास के लोग इकट्ठा हो गए। राजेन्द्र ने बताया कि हैमर मशीन, नगद 6 सौ रुपया, पैन कार्ड, आधार कार्ड चोर उठा ले गये। पुलिस को सूचना दी गयी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।