सड़क पर हुए गड्ढे में धंसी ट्रक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_50.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नत्थनपुर स्थित एक स्कूल के सामने गुरुवार को एक ट्रक सड़क पर हुए गड्ढे में धंस गयी। स्कूल की बाउंड्रीवाल के कारण पलटने से बच गयी। जिसके चलते बड़ी घटना नहीं हुई। ट्रक में गिट्टी लोड है। घटना से लोग आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर हौज में टोल प्लाज़ा का टैक्स वसूली से बचने के लिये सैकड़ों छोटे सहित काफी बड़े वाहन ट्रक, बस आदि भी सिरकोनी से जफराबाद बाईपास होकर निकलती है। इसी प्रकार कुछ वाहन सेवईनाला से जफराबाद होकर निकलती है। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में ग्रामीणांचल की यह सड़के अब खराब होने लगी है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन रहे हैं। कुछ गड्ढे तो अब काफी खतरनाक हो चुके हैं। जिसका मुख्य कारण भारी वाहनों का आवागमन बढ़ जाना है। ये बड़े वाहन किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे। आरटीओ व पुलिस का ध्यान भी इधर नहीं जा रहा है।